Sunday 8 July 2012

नेचुरल डेलीवरी से स्वस्थ बच्चे

natural child
जापानी वैज्ञानिकों द्वारा किए गए एक नए शोध के अनुसार स्वाभाविक रूप से पैदा हुए बच्चे ज्यादा स्वस्थ रहते हैं। इस शोध के अनुसार नेचुरल डेलीवरी से हुए बच्चों में लेक्टोबैसिलस समेत कई लाभकारी बैक्टीरिया ज्यादा पाए जाते हैं, जिसके कारण नवजात में अस्थमा व एलर्जी जैसी कई बीमारिया होने की आशका कम रहती है। इस नए शोध के अनुसार जब बच्चा स्वाभाविक रूप से जन्म लेता है, तो मा का 96 प्रतिशत वेजिनल फ्लूड नवजात में ट्रासफर हो जाता है। जिसकी वजह से लाभकारी बैक्टीरिया का नेचुरल ट्रासफर हो जाता है। यह बैक्टीरिया नवजात की आतों में अपना बसेरा बना लेते हैं। वहीं आपरेशन से हुए बच्चों में न केवल लाभकारी बैक्टीरिया कम होते हैं, बल्कि त्वचा और हॉस्पिटल में प्राय: पाये जाने वाले एसिनेटोबैक्टर समेत कई हानिकारक बैक्टीरिया भी प्रवेश कर जाते हैं।

No comments:

Post a Comment