Tuesday 29 May 2012

गर्भावस्था के दौरान अत्यधिक वजन नुकसानदेह

वाशिगटन। गर्भावस्था के दौरान अत्यधिक वजन बढना आपके संतान के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है और उसे बाद की जिंदगी में गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। गर्भावस्था के दौरान महिला के ज्यादा वजनी हो जाने से उनके बच्चों के मोटे होने की जानकारी तो पहले से थी लेकिन एक नए अनुसंधान में पाया गया कि गर्भावस्था से पहले और उसके दौरान बढ़े वजन के दीर्घकालीक स्वास्थ्य परिणाम हो सकते हैं। अध्ययन में माता के वजन में वृद्धि और उनके संतान के मोटे होने की प्रवृत्ति, उच्च रक्तचाप होने और 32 की उम्र में उनमें अत्यधिक वसा और शर्करा होने के बीच सीधा संपर्क पाया गया। अध्ययन दल के अगुवा और यरूशलम स्थित हिबू्र यूनिवर्सिटी के ओरली मानोर ने बताया, ''ऐसे समय में जब मोटापा दुनिया भर में महामारी है, उन वजहों को जानना जरूरी है जिनसे मोटापा और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं।''